Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAlumni Meet of 1975-77 Batch at BRA Bihar University Revives Old Memories

50 वर्षों बाद मिले पुराने साथी तो आंखों के सामने तैर गईं यादें

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के जूलॉजी विभाग के 1975-77 बैच का एलुमिनी मीट आयोजित हुआ। कुलपति और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 50 साल बाद पुराने सहपाठी मिले और पुरानी यादें ताजा कीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 23 June 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
50 वर्षों बाद मिले पुराने साथी तो आंखों के सामने तैर गईं यादें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में सोमवार को जूलॉजी विभाग के वर्ष 1975-77 बैच के छात्रों का एलुमिनी मीट हुआ। उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, पूर्व कुलपति प्रो. अमरेंद्र नारायण यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शिवानंद सिंह, अमेरिका से आये पूर्ववर्ती छात्र डॉ. चंद्रभूषण शर्मा आदि ने मिलकर किया। जेपी विवि के डॉ. ब्रजभूषण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. इमेरिटस अखौरी वैशम्पायन मौजूद थे। मीट के दौरान 50 वर्षों बाद पुराने साथी मिले तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। कुलपति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विवि अपने पूर्ववर्ती छात्रों के निकट आता है।

एलुमिनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने कहा कि बीआरएबीयू के पूर्ववर्ती छात्र अपने संस्थान को सहयोग करें। सचिव सीए केके चौधरी ने पूर्ववर्ती छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण कर एसोसिएशन को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। अमेरिका के कोलमैन कॉलेज फॉर हेल्थ साइंसेज, ह्यूस्टन के प्रोफेसर पूर्ववर्ती छात्र डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने मंच संचालन करते हुए रिपोर्ट कार्ड का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पेश किया और ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतों से आए पूर्ववर्ती छात्रों के छात्र जीवन की स्मृतियों को ताजा किया। डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से जुड़े शोध छात्रों को रिसर्च प्रोजेक्ट को विकसित करने के गुर सिखाए। इस मौके पर विजय कुमार राय, डॉ. अनुपमा सहाय, डॉ. ब्रज किशोर प्रसाद सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर चौधरी, डॉ. ममता कुमारी आदि मौजूद रहीं। यहां आकर मन फिर से युवा हो गया एलुमिनी मीट में आये डॉ. ब्रजभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। युवा समय की सारी बातें ताजा हो गईं। 50 सालों में विवि में काफी कुछ बदल गया है। हमारे शिक्षक प्रो. बलराम सिंह काफी शानदार तरीके से पढ़ाते थे। मुकेश सिन्हा ने कहा कि वह गुड़गांव में रहते हैं। काफी दिनों के बाद अपने साथियों से मिल रहे हैं। सियाराम सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे उम्र को बढ़ानेवाला है। संजय प्रसाद ने कहा कि 50 साल बाद हम मिल रहे हैं। यह काफी बढ़िया आयोजन है। प्रो. अरविंद कुमार ने कहा कि दोस्तों से पुरानी बातें कीं। पुरानी यादें ताजा हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें