Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder of the Mukhiya brother in Aurangabad miscreants shot him in the head fled while firing in the air

औरंगाबाद में मुखिया के भाई की हत्या; बदमाशों ने सिर में मारी गोली, हवाई फायरिंग करते फरार

औरंगाबाद के नवीनगर थाना इलाके में बेलाई पंचायत के मुखिया के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रविवार की रात यूपी से बिहार लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दी, और फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

sandeep हिन्दुस्तान टीम, औरंगाबादTue, 24 June 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद में मुखिया के भाई की हत्या; बदमाशों ने सिर में मारी गोली, हवाई फायरिंग करते फरार

औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में लेम्बो खाप गांव के पास मंगलवार की रात बेलाई पंचायत के मुखिया अम्बरीष प्रधान के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू की शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह किसी जरूरी काम से रविवार को उत्तर प्रदेश के बनारस गए हुए थे। मंगलवार को वो ट्रेन से नवीनगर रोड स्टेशन पर उतरे। वहां से उन्होंने घर पर फोन कर बाइक भेजने की बात कही। एक बाइक से दो लोग उन्हें लेने के लिए स्टेशन पर चले गए। बाइक से ही तीन लोग लौट रहे थे। इसी बीच लेम्बो खाप गांव के खटाल के समीप प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू को गोली मारी गई। गोली उनकी कनपटी में लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना गांव में फैली तो वहां भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू को अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही नवीनगर रेफरल अस्पताल में भी लोगों की भीड़ पहुंच गई। नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी यहां मौजूद रहे। घटना को लेकर दहशत का माहौल कायम है।

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान की पार्टी के नेता के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, मां को भी किया जख्मी
ये भी पढ़ें:बहन के यहां पंचायती करने गए भाई की हत्या; पंचायत में ही बरसा दीं गोलियां
ये भी पढ़ें:शादी में महिला डांसर से अश्लील हरकत, विरोध करने पर दुल्हन के भाई की हत्या

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के साथ रहे दो लोगों से पूछ ताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है।

प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू की कनपटी में गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि यह सड़क क्षतिग्रस्त थी और उसमें बाइक की गति काफी कम होती है। प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू इंटरसिटी ट्रेन से नवीनगर रोड स्टेशन पर उतरे थे। वहां से पल्सर बाइक पर सवार होकर गांव के दो लोगों के साथ लौट रहे थे तभी लेम्बो खाप गांव के खटाल के समीप उन्हें गोली मार दी गई।

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान की पार्टी के नेता के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, मां को भी किया जख्मी

चलती बाइक पर गोली कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि अपराधियों ने रोक कर कनपटी में गोली मारी है। इसके अलावा अपराधियों ने दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें