श्रावणी मेला की तैयारी में बारिश बन रही बाधक
बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के काम में भी हो रही परेशानी तारापुर, निज संवाददाता।

बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के काम में भी हो रही परेशानी तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला के शुरू होने में अब 20 दिन रह गये हैं। कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन रह-रहकर हो रही बारिश बाधा डाल रही है। कच्चे मार्ग में गंगा के बालू का बिछाया जा रहा है। बारिश के कारण मिट्टी गिली होने के साथ मार्ग पूरी तरह कीचड़मय हो गया है। जिससे काम की गति धीमी पड़ गई है। इधर, पीएचईडी की ओर से जगह-जगह बनाए गए शौचालय एवं स्नानागार की मरम्मत का काम भी भी बारिश के कारण बाधित हो रही है।
चापाकलों की मरम्मत में भी परेशानी आ रही है। कांवरिया पथ पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पोल खड़े करने और तारों की मरम्मत का कार्य बारिश से लगातार प्रभावित हो रहा है। गीली जमीन में नए पोल गाड़ना और विद्युत तार खींचना बेहद कठिन हो रहा है। बावजूद इसके तारापुर के कनीय अभियंता संतोष कुमार स्वयं अपनी टीम के साथ बिजली व्यवस्था को दुरूस्त कराने में जुटे हैं। गौरतलब हो कि डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि हर हाल में 30 जून तक सभी ब्काम पूरा कर लें। संग्रामपुर से एसं. के अनुसार कावंरिया मार्ग में चल रहे कार्य में बारिश खलल डाल रहा है। कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव के कारण कार्य बाधित हो रहा है। मनियां एवं कुमसार धर्मशाला में रंग-रोगन कार्य चल रहा है। कावंरिया मार्ग का अतिक्रमण कर दुकानदार दुकान लगा रहे हैं। बारिश से बाजार की सड़क पर जलजमाव, परेशानी तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर बाजार स्थित सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़क पर वर्षा के बाद पानी का जमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह पानी का जमाव से न केवल पैदल यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है, बल्कि वाहन चालकों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी से लबालब भरे सड़क के बड़े हिस्से में कीचड़ और गंदगी से बचते हुए लोग चलने को मजबूर हैं। वहीं बाइक, ऑटो और ई-रिक्शा सहित बड़ी वाहन चालकों को भी रुक-रुककर सावधानी से गुजरना पड़ रहा है। बाजार में खरीदारी करने आए लोग और दुकानदार भी जलजमाव से परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है। नालियों की सफाई नहीं होने से जल निकासी अवरुद्ध हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।