पूर्व सैनिकों को पेंशन विसंगतियों के समाधान की दी जानकारी
मुंगेर में शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करना और...

मुंगेर, एक संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुंगेर की ओर से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए शनिवार को एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करना और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था। इस अवसर पर कार्यालय के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों में शंभु कुमार साह, गोविन्द कुमार शर्मा, मुकेश कुमार यादव, छब्बीला यादव मौजूद रहे। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल मनोज कुमार ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर से आए स्पर्श सर्विस सेंटर प्रतिनिधि रमन कुमार सिन्हा और प्रभाकर कुमार ने पेंशन संबंधी विसंगतियों का मौके पर ही समाधान किया।
इसके साथ ही ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) से जुड़ी जानकारी के लिए ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक, मुंगेर द्वारा विशेष शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया और पात्रता से जुड़ी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक की टीम ने भी भाग लिया और डिफेंस सैलरी पैकेज खाता, दस्तावेजों की समस्या एवं पेंशन खाता को पत्नी के साथ संयुक्त रूप से संचालित करने के विषय पर पेंशनरों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।