Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMurder of Parmjeet Kumar in Bariyarpur Police Struggles to Identify Criminals

अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

बरियारपुर के विजय नगर निवासी वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। परिवार ने अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 26 June 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस न तो कारण का खुलासा कर पाई है और न ही घटना मे शामिल किसी अपराधी को गिरफ्तार कर पायी है। पुलिस ने हिरासत में लिए दो लोगों को पूछताछ के बाद पीआर बांन्ड पर छोड़ दिया। परिजन की ओर से अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है। बुधवार को डीएसपी अभिषेक आनंद बरियारपुर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी ली एवं अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। घटनास्थल के पास छुटे चप्पल की शिनाख्त में जुटी पुलिस: पुलिस घटनास्थल विजय नगर चौक के दुकानदारों से पूछताछ की।

दुकानदारों ने सिर्फ इतना बताया कि गोली चलाने वाले अपराधी गंगा नदी के ओर भागे थे। घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर कीचड़ में फंसा एक चप्पल मिला। अंदेशा है कि अपराधियों में से ही किसी एक का यह चप्पल है। पुलिस चप्पल की पहचान करने में जुट गई है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे विजय नगर चौक पर परमजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परमजीत कुमार को अपराधियों ने कनपटी में गोली मारी थी। बुधवार की शाम तक भागलपुर से एफएसएल की टीम नहीं पहुंची थी। खून के धब्बा का निशान अबतक सड़क पर पड़ा हुआ है। चर्चा है कि अवैध शराब बिक्री करने वालों से परमजीत का अदावत चल रहा था। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बोले थानाध्यक्ष: बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें