Hindi NewsBihar NewsMunger NewsIntensive Diarrhea Control Campaign to Start in Munger from July 13

- दस्त से बचाव को ले स्वास्थ्य विभाग चलाएगा सघन दस्त नियंत्रण अभियान

मुंगेर में 13 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन दस्त नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के दौरान 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस दिया जाएगा और दस्त से पीड़ित बच्चों को जिक का टैबलेट खिलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 28 June 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
- दस्त से बचाव को ले स्वास्थ्य विभाग चलाएगा सघन दस्त नियंत्रण अभियान

मुंगेर, निज संवाददाता। दस्त से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 13 जुलाई से सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस देते हुए दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिक का टैबलेट खिलाया जाएगा। साथ ही लोगों को दस्त से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि 13 जुलाई से अगले दो माह तक दस्त से बचाव तथा जागरूकता को लेकर सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि अभियान के पहले चरण में 14 दिनों तक माइकिंग तत्पश्चात डोर-टू-डोर बच्चों को ओआरएस दिया जाएगा।

जिले में 5 साल तक के 2 लाख 37 हजार 435 बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराया जाएगा। डोर टू डोर ओआरएस वितरण कार्य में आशा को लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें