शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय टेटिया में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में छात्र-छात्राओं की शिक्षण पर चर्चा की गई और अभिभावकों से बच्चों को...

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय टेटिया में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के शिक्षण विषय पर चर्चा की गई। अभिभावकों से वार्ता करते हए प्रधानाध्यापक समित मानकर ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को समय से स्कूल भेजने में अभिभावकों के मदद की आवश्यकता है। बैठक में ग्रीष्मावकाश में दिए गए गृह कार्यों पर भी समीक्षा की गई। साथ ही बच्चों को पूर्ण गणवेश में विद्यालय आने पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं गई। संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक सुमित मानकर के अलावा शिक्षक उमाशंकर सिंह, सुनील कुमार, योगेंद्र नारायण, शाहनवाज खान, विमल कुमार, शिक्षिका संध्या कुमारी, निधि कुमारी आदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।