Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAmrit Bharat Express Train Route Diversion to Benefit Jamalpur and Malda Passengers

जमालपुर स्टेशन से गुजरेगी मालदा गोमतीनगर साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस,

इम्तेयाज आलम (निज प्रतिनिधि) जमालपुर, भागलपुर और किऊल के यात्रियों व व्यपारियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको जहां वंदे भारत ट्रेन की सुविधा जमालपुर से

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 June 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर स्टेशन से गुजरेगी मालदा गोमतीनगर साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस,

जमालपुर। (निज प्रतिनिधि) जमालपुर, भागलपुर और किऊल के यात्रियों व व्यपारियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको जहां वंदे भारत ट्रेन की सुविधा जमालपुर से मालदा जाने और लौटने में मिलेंगी, वहीं अब अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन पर भी सवार करने का मौका मिलेगा। पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने मालदा से बेंगलुरू चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर मालदा से भागलपुर, जमालपुर और किऊल रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिए पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने एक प्रस्ताव पत्र संख्या टीटी 582/257/ पीटी थ्री दिनांक 10 जून 2025 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को भेजा है।

अगर अनुमति मिली तो ऐसी संभवाना व्यक्त की जा रही है कि इसी साल अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन जमालपुर रूट से शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने अपने प्रस्ताव में ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ टाइम टेबल भी भेजा है। इसके अलावा इस पत्र को ईसीआर के सीपीटीएम, एनआर और एनईआर को भी पत्र भेजा है। गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 13434/33 मालदा एसएमवीपी अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल गोमतीनगर के लिए परिचालन किया जाना है। मालदा गोमती अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का टाइम टेबल मालदा गोमती अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस मालदा स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को शाम 7.25 बजे खुलेगी और भागलपुर रात 10.40 बजे पहुंचेंगी। इसके बाद ट्रेन जमालपुर होते हुए किऊल मध्य रात्रि 2.05 बजे और दूसरे दिन शुकवार को गोमतीनगर शाम 5.40 बजे पहुंचेंगी। वहीं वापसी में ट्रेन शुक्रवार की शाम 6.40 बजे खुलेगी और शनिवार को सुबह 10.25 बजे किऊल पहुंचेंगी। फिर ट्रेन भागलपुर दोपहर 12.40 बजे और मालदा शाम 4.40 बजे पहुंचेंगी। इन रूट पर चल रही है मालदा बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत भारत एक्सप्रेस वर्तमान में मालदा से खुलती है और फिर न्यूफरक्का, पाकुड, रामपुरहाट, भोलपुर, बर्द्धमान, दानकुनी, अंदूल, खड़गपुर, बेलदा, जलेश्वर, बालेश्वर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुदरा रोड जंक्शन, ब्रहापुर, श्रीकाकुलम रोड जंक्शन, विजयानगर, विशाखापटनम, तुनी, समालकोट, राजामुंद्री, एलुरू, विजयावादा, तेनाली, चिराला, ओंगोले, नेलोर, गुदूर, रेनीगुंटा, कटपदी, जोलापेटिया और एसएमवीटी बेंगलुरू तीन दिनों में पहुंची है। क्या कहते है अधिकारी मालदा बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा स्टेशन से खुलती है और बेंगलुरू पहुंचती है। मालदा प्रशासन अब इसे एक दिन भागलपुर, जमालपुर किऊल होकर गोमतीनगर के लिए परिचालन का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी स्वीकृति के लिए एक प्रस्ताव पत्र भेजा है। प्रस्ताव पत्र पर मुहर लगने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे। दिप्तीमॉय दत्ता, इंचार्ज सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता एक्सक्लुसिव है सरजी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें