Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYoung Indian Skaters Embark on 1500 km Journey to Kedarnath

स्केटिंग करते दो किशोर निकले केदारनाथ

रघुनाथपुर के किराना दुकानदार मुकेश सिंह का 12 वर्षीय बेटा रिशु कुमार और उसका दोस्त साहिल कुमार स्केटिंग करते हुए केदारनाथ की यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने पिछले बुधवार को यह कठिन यात्रा शुरू की और अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 26 June 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
स्केटिंग करते दो किशोर निकले केदारनाथ

तुरकौलिया। शहर से सटे रघुनाथपुर निवासी किराना दुकानदार मुकेश सिंह व पम्मी सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार व उसका साथी साहिल कुमार स्केटिंग करते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं। पीठ पर बैग व हाथ में तिरंगा लिए लगभग 1500 किलोमीटर की इस कठिन यात्रा की शुरुआत इन दोनों ने पिछले बुधवार को शुरू की थी। वे अभी अयोध्या होते हुए दिल्ली तक पहुंच चुके हैं। रिशु के पिता मुकेश सिंह मूलतः पहाड़पुर थाना के हेमंतपुर टीकूलिया के रहने वाले हैं। वे रघुनाथपुर में आवास बनाकर किराना दुकान चलाते हैं। वे अपने इकलौते पुत्र रिशु कुमार व पुत्री गुड्डी कुमारी की पढ़ाई मोतिहारी में हो रही है।

रिशु के स्केटिंग के प्रति लगाव व जुनून देखकर उसे स्कॉर्टिंग चलाने के लिए प्रतिदिन गांधी मैदान में भेजते थे। 12 साल के उम्र में ही रिशु के अंदर इतना जुनून आया कि मोतिहारी से केदारनाथ यात्रा करने के लिए प्लान किया और स्केटिंग यात्रा के लिए निकल गया। कठिन परिश्रम के बाद धूप बरसात को झेलते हुए अयोध्या मंदिर में दर्शन किया उसके बाद दिल्ली तक पहुंच गया। वहीं उसके जुनून को देखकर अगल-बगल चौक चौराहे हाट बाजार में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। रिशु ने फोन पर बताया कि अभी केदारनाथ मंदिर से दर्शन करके वापस होंगे। उसके बाद अपने अपने गांव टिकुलिया गांव में पहुंच कर अपने दादा दादी माता-पिता और अपने सभी परिवार से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। उसके फूफा ओलहा के नवनीत कुमार ने बताया कि रिशु पढ़ने मे भी तेज है। पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह व पूर्व मुखिया अमिता राजन ने कहा कि रिशु व साहिल चम्पारण का नाम रौशन कर रहे हैं। रिशु के साथ स्केटिंग करते जा रहा साहिल(14) रघुनाथपुर के संजू सहनी का पुत्र है। संजू अभी बीमार हैं। वे बताते हैं कि उनका पुत्र उनका नाम रौशन करेगा। दोनों बच्चों के घर में ख़ुशी का माहौल है। शुभचिंतक दोनों परिवार को शुभकामनायें दे रहे हैं। दोनों वर्ग 8 में पढ़ाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें