Hindi Newsबिहार न्यूज़minor girl gang raped by class eight students in patna kotwali police station area

पटना में 15 साल की लड़की से गैंगरेप, चार स्कूली छात्र गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर थी दोस्ती

इस सनसनीखेज मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 4 लड़कों पर लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा है और इस संबंध में पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी भी नाबालिग हैं और पुलिस ने चारों आरोपियों पकड़ भी लिया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 25 June 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
पटना में 15 साल की लड़की से गैंगरेप, चार स्कूली छात्र गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर थी दोस्ती

पटना में गैंगरेप का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि 15 साल की पीड़ित लड़की गर्भवती भी है। इस सनसनीखेज मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 4 लड़कों पर लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा है और इस संबंध में पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी भी नाबालिग हैं और चारों स्कूली छात्र हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों पकड़ भी लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Instagram पर इस लड़की की जान-पहचान एक लड़के से हुई थी। धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर इनके बीच बातचीत शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि जिस लड़के से लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी उसने अपने अन्य दोस्तों से लड़की को मिलवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक महीने पहले लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने दीपनगर गई थी। कहा जा रहा है कि यहां लड़के ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब तेजस्वी की पार्टी के नेता को पीटा, डायन का आरोप लगा मां को भी धुना
ये भी पढ़ें:मौत से एक दिन पहले ही तैयार हो गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बिहार में गजब हो गया

अब लड़की का आरोप है कि इसके बाद मंगलवार को लड़का उसे लेकर बाइपास के पास स्थित एक होटल में लेकर गया था। लड़की का कहना है कि यहां उसके प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है। इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। बहरहाल इस मामले में पुलिस लड़की के आरोपों को लेकर अभी जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां लापता हो गए रिटायर जज, खोज निकालने के लिए पटना HC में अर्जी
ये भी पढ़ें:इस हफ्ते बिहार में भारी बारिश, दो जिलों में आंधी-पानी का येलो अलर्ट; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:28 करोड़ की मुफ्त बिजली जला गई बिहार पुलिस, पटना पुलिस पर सबसे ज्यादा बकाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें