Hindi Newsबिहार न्यूज़Marriage hall in every panchayat Rs 20 food plate in Didi Ki Rasoi Nitish Cabinet decisions

हर पंचायत में विवाह भवन, दीदी की रसोई में 20 रुपये में खाना; नीतीश कैबिनेट के बड़े फैसले

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए गए। दीदी की रसोई में अब खाने की प्लेट 40 के बजाय 20 रुपये में ही मिलेगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 June 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
हर पंचायत में विवाह भवन, दीदी की रसोई में 20 रुपये में खाना; नीतीश कैबिनेट के बड़े फैसले

बिहार में चुनावी साल में नीतीश सरकार कई बड़े फैसले ले रही है। इस बीच नीतीश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब 40 के बजाय 20 रुपये में खाना मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 4026.50 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।”

ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ फैसले ले रहे नीतीश; जीविका कर्मियों का मानदेय दोगुना, लोन 3% सस्ता

गरीबों को 20 रुपये में मिलेगा खाना

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में जीविका द्वारा संपोषित दीदी की रसोई में खाने की थाली की दर को आधी यानी 40 से घटाकर 20 रुपये करने पर मुहर लगाई गई। अभी तक ये कैंटीन राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में हैं। इन्हें सभी जिलों के कलेक्ट्रेट अनुमंडल कार्यलय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजन को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके।

लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar election 2025 Date , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें