मोहल्ले में उपद्रवियों के जुटान पर लगे रोक जलजमाव व पेयजल संकट का हो निदान
मधुबनी के वार्ड 14 और 15 में लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सड़कें जर्जर हैं, जल संकट है और सफाई व्यवस्था बदहाल है। उपद्रवियों की गतिविधियों से लोग परेशान हैं, जबकि स्थानीय पुलिस गश्ती...
मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गोशाला चौक के हनुमान मंदिर से लेकर वार्ड 14- 15 में स्थित बाइक एजेंसी तक के निवासी वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोग सड़क, नाला और पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव में रहने को विवश हैं। क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे रोजाना दुर्घटनाओं हो रही है। थोड़ी भी बारिश होने पर मुहल्ले में पानी लग जाता है। गोशाला रोड स्थित तालाब से पानी भी मोहल्लों की ओर बहने लगती है। इलाके में सबसे गंभीर स्थिति जलसंकट है। पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग दूर से पानी पीने के लिए लाते हैं।
अधिकतर लोग स्नान और कपड़े धोने का काम तालाब पर ही करते हैं। गर्मी के मौसम में जलस्तर अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण अधिकांश चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है। इस कारण लोगों को पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है, जो विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद कष्टदायक है। शाम में जुटते हैं असामाजिक तत्व: अतिथि होटल से तिलक चौक जाने वाली रविदास कॉलोनी के मुहाने पर तालाब के पास खाली जमीन पर उपद्रवियों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। सुबह, दोपहर और शाम यहां उपद्रवी आकर नशा करते हैं साथ ही जुआ भी खेलते हैं। घरों से निकलने वाली महिला व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। इसको लेकर मोहल्ले वाले कई बार विरोध जता चुके हैं। इसपर उपद्रवियों की ओर से विवाद किया जाता है। मोहल्लेवासी पुलिस और डायल 112 को सूचना उपद्रवियों की शिकायत कर चुके हैं। पुलिस कई बार यहां पहुंची भी है लेकिन आजतक उपद्रवियों का जमावड़ा कम नहीं हुआ है। ये उपद्रवी दूसरे इलाके से आकर मोहल्ले के खाली भूमि पर नशापान करते हैं जो देर रात तक जारी रहता है। मोहल्ले में नियमित गश्ती की मांग: इलाके के लोग उपद्रवियों पर पुलिस की ओर से बरती जा रही नरमी पर भी आक्रोशित है। स्थानीय लोग संजय, पवन कुमार, राज कुमार व अन्य ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत की गई है कि यहां उपद्रवियों का जमावड़ा लगा रहता है। बावजूद पुलिस इन इलाकों में गश्ती नहीं करती है। जबकि गौशाला मुख्य सड़क से 20 मीटर पर यह मोहल्ला स्थित है। संजय दास बताते हैं कि पुलिस सड़कों पर ही गश्ती की गाड़ी घुमाती रहती है। किसी मोहल्ले में नहीं जाती है। इलाके के लोगों ने पुलिस से मोहल्लों में गश्ती करने की मांग की है। इसके साथ ही मोहल्ले में व्याप्त अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर निगम के अधिकारियों से गुजारिश की है कि इस क्षेत्र का भ्रमण करें और यहां की समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल करें। निरंतर सफाई की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 14 और 15 में सफाई व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। नगर निगम की लापरवाही के चलते वार्ड में नियमित सफाई नहीं हो रही है, इससे गली-मोहल्लों में कूड़ा-कचरा पसरा रहता है। इस कारण दुर्ग्ध भी उठता है और लोग परेशान होते हैं। यह स्थिति न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन गई है। कई स्थानों पर कई दिनों से कचड़ा नहीं उठाने की वजह से फैले गंदगी से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। नगर निगम द्वारा नियमित कचरा उठाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी के बहाव से कचरा सड़कों पर फैल जाता है और गलियों में कीचड़ और सड़ांध से लोग परेशान रहते हैं। मच्छर और मक्खियों की भरमार हो जाती है। डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बच्चे और बुजुर्ग इस स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। गंदगी के कारण कई लोग पहले ही बीमार पड़ चुके हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
-बोले जिम्मेदार-
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-14 और 15 के गोशाला हनुमान मंदिर से बाइक एजेंसी तक के लोगों को लंबे समय से खराब सड़कों और जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, अब इस दिशा में ठोस पहल की जा रही है। वार्ड के कई हिस्सों में सड़क व नाला निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। शेष क्षेत्रों में भी कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। संबंधित कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अधिकारियों द्वारा निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने नियमित रूप से सफाईकर्मियों की तैनाती की है। इससे स्वच्छता बनाए रखने में काफी हद तक सफलता मिली है। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों को तीव्र गति से संपन्न किया जाएगा, ताकि मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
-अनिल कुमार चौधरी,नगर आयुक्त, मधुबनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।