दहेज हत्या मामले में पति दोषी करार
मधुबनी में एक दहेज हत्या मामले में पति योगी दास को दोषी ठहराया गया है। न्यायाधीश ललन कुमार की अदालत ने शुक्रवार को निर्णय सुनाया। अभियोजन पक्ष ने कड़ी सजा की मांग की, लेकिन सजा का फैसला सुरक्षित रखा...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 28 June 2025 12:42 AM

मधुबनी,विधि संवाददाता। दहेज हत्या के एक मामले में कोर्ट ने पति योगी दास को दोषी करार दिया है। शुक्रवार को जजमेंट पर सुनवाई के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ललन कुमार की अदालत ने फैसला सुनाया। अभियोजन की ओर से एपीपी संजय कुमार ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रखा है। मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के बड़दाहा रजौड़ापोखर की है। एपीपी ने बताया कि वर्ष 2006 में आरोपित ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी बुचिया देवी की हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।