भवन निर्माण में गड़बड़ी पर काम रोका
गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपुर पूर्वी में विद्यालय प्रबंध समिति ने निर्माण कार्य रोक दिया है। समिति ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप...

चौसा, निज संवाददाता। गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपुर पूर्वी में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने भवन निर्माण कार्य रोक दिया। सदस्यों ने भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपुर पूर्वी में आधारभूत संरचना शिक्षा विभाग के तहत एक मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाली ईंट, गिट्टी, बालू और सीमेंट गुणवत्तापूर्ण नहीं रहने का आरोप लगाया गया। सदस्यों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक बार भी संबंधित विभाग के सहायक अभियंता और जेई स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच नहीं की।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सचिव सह एचएम लाल बिहारी यादव, सदस्य महेश प्रसाद मंडल, सुरेंद्र कुमार साह आदि ने कहा कि गांधी उच्च विद्यालय परिसर में पिछले डेढ़ महीने से एक मंजिल का भवन निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड तक नहीं लगाया जा सका है। विद्यालय प्रबंध समिति ने यह भी कहा कि भवन का निर्माण कार्य अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य में उपयोग की गई घटिया ईट और बालू तथा सीमेंट पर पर्दा डालने के लिए भवन का रंग रोहन का कार्य शुरू कर दिया गया है। उधर शिक्षा विभाग भवन निर्माण के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने कहा कि जेई के नेतृत्व में टीम गठित कर भवन निर्माण की जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो:::::::::::चौसा के अरजपुर में गुरुवार को भवन निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।