Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Issues Stern Warning Against Drug Traffickers in Udakishunganj

अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली

उदाकिशुनगंज में पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों को चेतावनी दी है। अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग जागरूकता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 27 June 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों को प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर गुरुवार को उदाकिशुनगंज की पुलिस और नागरिकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को नशे व मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। बीडीओ गुलजार कुमार पंडित,अंचलाधिकारी हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ साथ पुलिसकर्मियों ने लोगों को नशे के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया।

पुलिस के जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने लोगों को नशे से होने वाली तमाम तरह की गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी। लोगों से कहा की वह खुद भी नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को बरकरार रखकर नशा से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है। कोई भी अगर शराब बनाता व बेचता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाने में तुरंत दें। ताकि उसपर कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं दूसरी ओर उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब तस्करी रोकने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। नशीली दवाओं व पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाली सामाजिक बुराइयों और रोगों के बारे में बताया।इस दौरान लोगों ने 'नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार' व 'ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है' आदि नशा मुक्ति के उद्देश्य से नारे भी लगाए। अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने कहा कि कि नशा से व्यक्ति का स्वास्थ खराब होता है तथा नैतिक पतन भी होता है।उन्होंने नशाखोरी को सभ्य समाज के माथे का सबसे बड़ा कलंक बताया तथा लोगों से इसका परहेज करने को कहा। लोगों को यह भी समझाया कि नशाखोरी से व्यक्ति का नैतिक और चारित्रिक पतन भी होता है।मौके पर दरोगा जितेंद्र ठाकुर,राजेश चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल,वॉर्ड पार्षद अजय मंडल,वॉर्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल,प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार अनुज,रवि राय,तनवीर आलम सहित स्कूली बच्चे सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें