Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsElectricity Theft Cases Rise After Smart Meter Installation in Udakishanganj

स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पांच उपभोक्ता धराये,जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

उदाकिशुनगंज में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। विभाग ने 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच में पाया गया कि मीटर के इनपुट टर्मिनल से अतिरिक्त तार जोड़कर बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 26 June 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पांच उपभोक्ता धराये,जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दर्जनों उपभोक्ताओं को लगाया गया स्मार्ट मीटर का बैलेंस माइनस में है, जिन्होंने पिछले कुछ माह से कोई रिचार्ज नहीं कराया है। बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है जिनका बैलेंस निगेटिव में है।इस मामले में दर्जनों उपभोक्ताओं की जांच की गई।जहां पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। मुख्य सर्विस तार में मीटर के इनपुट टर्मिनल से दो अतिरिक्त तार जोड़कर मीटर बाइपास कर बिजली का उपभोग किया जा रहा था।

बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है और थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।अभियंता ने अपील की कि नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर ऑनलाइन है और उसमें किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ होने पर जानकारी मिल जाती है। इसलिए स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ न करें। टीम में सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल उदाकिशुनगंज विजय कुमार,कनीय अभियंता हरीश चंद्र कुमार मुखिया, आशीष कुमार,नवीन कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें