Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBihar Labor Commission Chief Ashok Kumar Badal Welcomed in Singheshwar

बाबा नगरी पर्यटन स्थल के रूप में हो विकसित

सिंहेश्वर में जदयू नेता अशोक कुमार बादल का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बाबा सिंहेश्वरनाथ का दर्शन और पूजन किया। मंदिर न्यास समिति ने सिंहेश्वर मंदिर के विकास के लिए 400 करोड़ की योजना की मांग की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 24 June 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
बाबा नगरी पर्यटन स्थल के रूप में हो विकसित

सिंहेश्वर। निज संवाददाता। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष बने जदयू नेता अशोक कुमार बादल का बाबा की नगरी सिंहेश्वर में भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल, सदस्य योग नारायण राय और संजीव कुमार ठाकुर ने माला पहनाकर सम्मानित किया। अशोक कुमार बादल ने बाबा सिंहेश्वरनाथ का विशेष दर्शन और पूजन किया। पंडित मुन्ना बाबा और पंडित कन्हैया ठाकुर ने पुजा करायी। अध्यक्ष ने बाबा के दरबार में माथा टेक बिहार की तरक्की के लिए मन्नत मांगी। पूजा के बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार और सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग उठी।

पूजा कराने वाले पंडित ने माता पार्वती मंदिर से दर्शन कर लौटते समय आयोग अध्यक्ष को बाबा मंदिर की विशेषताओं की जानकारी दी। सदस्यों ने मांग रखी कि सिंहेश्वर मंदिर के विकास के लिए 400 करोड़ की लागत से विस्तृत कार्य योजना बने। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। मंदिर निर्माण के लिए तेलंगाना के शिल्पकारों से प्रस्ताव लिया गया है। इसके लिए सरकार से न्यास समिति को सहयोग की जरूरत है। फिलहाल सरकार ने केवल 90 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। जबकि मंदिर के विकास के लिए कम से कम साढ़े तीन सौ करोड़ की और जरूरत है। इसे राज्य सरकार स्तर पर जल्द से जल्द उठाने की मांग मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें