फर्जी ग्राम रक्षा दल बनाकर बेरोजगारों से लाखों लूटे, बिहार में एनसीसी कैडेट का बड़ा फ्रॉड
बताया जा रहा है कि एनसीसी कैडेट राहुल या तो बंगाल या फिर पड़ोसी देश नेपाल भाग गया है। मोहनी पंचायत के मुखिया सुंदर उराव ने बताया कि उनके पंचायत के कजरा बेतौना स्कूल में संचालित ग्राम रक्षा दल का कार्यालय पिछले छह महीने से बंद है। यह जानकारी नहीं थी कि यहां फर्जी कारोबार चल रहा है।

पूर्णिया जिले में एनसीसी कैडेट राहुल की ठगी की चर्चा पूरे जिले में है। रौब जमाने के चक्कर में कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 निवासी शातिर युवक राहुल ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर न केवल खुद को वीरता का मुखौटा पहनाया, बल्कि दर्जनों युवक-युवतियों की ग्राम रक्षा दल में सिपाही व चौकीदार के पद पर फर्जी बहाली कर दी। फर्जी नियुक्ति का यह खेल तब खुला जब कसबा थाना में इसकी शिकायत पहुंची और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कसबा पुलिस उसकी तलाश में सभी जगहों पर नेटवर्क से संपर्क साध रही है। वहीं शातिर राहुल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है।
एनसीसी छात्र रहा राहुल ग्राम रक्षा दल में सिपाही व चौकीदार की बहाली को लेकर सबसे पहले उसने एनसीसी के दौरान दोस्त बने युवक-युवतियों को टारगेट किया। उसके झांसे में आने वाले दोस्तों से ढाई हजार रुपए लेकर वह उसे बहाल करने लगा। जब ग्राम रक्षा दल में युवक-युवती की संख्या बढ़ने लगी तब उसने कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित एक विद्यालय में ही कार्यालय खोल लिया। जिसमें ग्राम रक्षा दल के सिपाही व चौकीदार को ट्रेनिंग भी देने लगा।
राहुल कसबा नगर परिषद वार्ड 23 स्थित नेमाटोल निवासी राजू प्रसाद साह का पुत्र है। पिता कसबा गुदड़ी बजार में आलू-प्याज बेचकर परिवार चलाते हैं। पुत्र के कारनामें ने गरीब पिता को भी चर्चा में ला दिया है। पोल खुलते ही राहुल पूरे परिवार के साथ घर में ताला जड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है, उसकी गिरफ्तारी के जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
चर्चा है कि राहुल या तो बंगाल क्षेत्र या फिर पड़ोसी देश नेपाल भाग गया है। मोहनी पंचायत के मुखिया सुंदर उरॉव ने बताया कि उनके पंचायत के कजरा बेतौना स्कूल में संचालित ग्राम रक्षा दल का कार्यालय पिछले छह महीने से बंद है। यह जानकारी नहीं थी कि यहां फर्जी कारोबार चल रहा है।
वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कसबा पुलिस इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगा रही है। पुलिस का मानना है कि राहुल के पकड़ में आते ही सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।