Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSaharsa-New Delhi Vaishali Express May Soon Stop at Simri Bakhtiyarpur Station

सहरसा: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर ठहराव की जगी आस

सिमरी बख्तियारपुर के निवासियों के लिए खुशखबरी है कि सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अब सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रुक सकती है। सांसद राजेश वर्मा द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर केंद्रीय रेल मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 June 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर ठहराव की जगी आस

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से प्रतीक्षित सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12553/12554) के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो सकती है। सांसद श्री राजेश वर्मा द्वारा इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जोरशोर से उठाने और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखने के बाद यह सकारात्मक पहल हुई है। सांसद द्वारा 28 मई 2025 को प्रेषित पत्र के जवाब में, केंद्रीय रेल मंत्री ने न केवल धन्यवाद ज्ञापित किया है, बल्कि 3 जून 2025 को जारी अपने पत्र के माध्यम से संबंधित रेलवे निदेशालय को मामले की विस्तृत जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

रेल मंत्री के जांच के आदेश के बाद अब लोगो को कुछ उम्मीद जगी है। लोगों में यह प्रबल उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें इस महत्वपूर्ण ट्रेन की सुविधा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें