Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPreparation for Bahujan Bhim Sankalp Samagam in Rajgir on July 29

बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर प्रचार वाहन रवाना

बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर प्रचार वाहन रवाना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 27 June 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर प्रचार वाहन रवाना

लखीसराय, एक प्रतिनिधि । आगामी 29 जुलाई को राजगीर में आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को लखीसराय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से व्यापक तैयारियां की गईं। इस अवसर पर पार्टी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिले भर में रवाना किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रचार वाहन को हलसी प्रखंड चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रमोद झा, प्रदेश महासचिव सह जिला पर्यवेक्षक मनोज पोद्दार, लखीसराय जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अजय कुमार सिंह, लेबर सेल के प्रदेश सचिव गौतम केवट, प्रदेश महासचिव जान मिलटन पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष आफताब आलम के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जागरूकता रथ से लोगों को संवाद में चलने की अपील किया जाएगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लखीसराय जिला से हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक बहुजन भीम संकल्प समागम में भाग लेंगे। इस दौरान आईटी सेल जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु, युवा अध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी, लेबर सेल जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, लेबर सेल जिला महासचिव अजय मांझी, प्रखंड अध्यक्ष हरिकांत पासवान और साकेत बिहारी उर्फ बबलू पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें