Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGrand Jagannath Rath Yatra Celebrated in Badhiya with Devotees and Festivities

जय जगन्नाथ के जयघोष से गुंजित हुआ नगर का वातावरण

जय जगन्नाथ के जयघोष से गुंजित हुआ नगर का वातावरण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 28 June 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
जय जगन्नाथ के जयघोष से गुंजित हुआ नगर का वातावरण

बड़हिया, एक संवाददाता। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार आषाढ़ शुक्लपक्ष द्वितीया को मौनी बाबा ठाकुरवाड़ी के महंथ सत्यदेव दास जी के नेतृत्व में निकाला गया। नगर के स्टेशन रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकले रथ यात्रा में ढोल गाजे-बाजे के साथ ध्वज पताके और घोड़े भी शामिल थे। इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालु जन पंक्तिबद्ध खड़े रहे। गंतव्य के रास्ते बढ़ रहे रथ पे सवार भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों ने सुख समृद्धि की मंगलकामना की। यात्रा को देखने और रथ में लगे रस्सी को खींचने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लालायित एवं प्रयासरत रही।

नगर भ्रमण के लिए निकले रथयात्रा से पूर्व स्टेशन रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को सुसज्जित रथ पर आसीन किया गया। लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। ढोल गाजे बाजे और जय जगन्नाथ के जयघोष के बीच स्टेशन रोड से निकाली गई रथयात्रा लोहिया चौक, श्रीकृष्ण चौक, जगदंबा स्थान, हाहा बंगला होते हुए लखनलाल जी मंदिर (बिचली ठाकुरबाड़ी) पहुंचकर समाप्त हुई। यहां भगवान अगले छह दिनों तक विश्राम करेंगे। छह दिनों के विश्राम बाद प्रतिमाओं को वापस जगन्नाथ मंदिर में लाकर स्थापित किया जाएगा। निकाले गए भव्य रथ यात्रा के दौरान महंत सत्यदेव दास, शिवराज दास, बजरंग दास, शुभमंगल दास, गणेश दास, माधव दास, रामबालक सिंह, राजेश कुमार, संजय सिंह, राघवेंद्र कुमार, दिवाकर सिंह, जयकिशोर सिंह, लव कुमार, रौशन अनुराग समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें