कटिहार: इंजीनियरिंग कॉलेज में रेड रिबन पीयर एजुकेटर कार्यशाला का आयोजन
कटिहार में आयोजित रेड रिबन पीयर एजुकेटर कार्यशाला में डॉ रंजना कुमारी और डॉ अशरफ रिजवी ने उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं को एचआईवी और रक्तदान पर जागरूक किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता में कटिहार...

कटिहार, एक संवाददाता। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वाधान में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, कटिहार के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज में रेड रिबन पीयर एजुकेटर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी एवं सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी ने संयुक्त रूप किया। इस अवसर पर डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश, ब्लड सेन्टर के परामर्शी डॉ बैद्यनाथ, इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक डॉ राम कुमार, एकाउंट ऑफिसर प्रभाकर लाल दास मौजूद थे। इस दौरान कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, केबी झा काॅलेज, महिला काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पटना से ट्रेनर राहुल कुमार सिंह एवं अरूण कुमार ने एचआईवी एवं रक्तदान को लेकर बच्चों को जागरूक कर क्विज़ प्रतियोगिता कराया।
इस क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के मिठू शर्मा, दूसरा स्थान कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रीति कुमारी, तीसरा स्थान केबी झा काॅलेज के दिशा कुमारी, चौथा स्थान आईटीआई काॅलेज के मेहर बन रजा एवं पांचवां स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज के अनुभवी कुमारी ने हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।