पशु चिकित्सा शिविर में 390 पशुओं का हुआ नि:शुल्क इलाज
शुक्रवार को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा 67वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 390 पशुओं की चिकित्सा की गई और पशुपालकों को आवश्यक सलाह एवं दवाइयाँ...

पोठिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के सौजन्य से 67 वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन सिमलबाड़ी, टेउसा पंचायत, में किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. सुचिता कुमारी, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि किसान संवाद का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना है। इस दौरान 31 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 129 पशुपालकों के 390 छोटे-बड़े पशुओं में गर्भ की जांच, कृमि की समस्या, प्रजनन से संबंधित समस्याओं का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया तथा बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशकों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर टेउसा पंचायत मुखिया साजिदा खातून ने क्षेत्र के पशुपालकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की। डॉ. गुणानंद प्रसाद सिंह, बेलवा पशु चिकित्सा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पशुपालकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।