रुपया लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुपया लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार रुपया लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज, संवाददाता। एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माईक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए एक बदमाश को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अमन कुमार जदिया सुपौल का रहने वाला है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक थाना क्षेत्र में माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मी राहुल कुमार को गोली मारकर आठ लाख चालीस हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
मामले में संलिप्त तीन बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सूचना मिली थी कि कांड में शामिल फरार आरोपी अमन कुमार जो की सुपौल का रहने वाला है पूर्णिया में छुपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ पूर्णिया, दिघलबैंक पुलिस व डीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी अमन को पूर्णिया जिला के-हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। किशनगंज एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई है। अपराधिक रिकॉर्ड रहा है आरोपी का : पकड़े गए आरोपी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी के विरुद्ध सुपौल के जदिया थाने में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी का अन्य अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस आरोपी अमन की गिरफ्तारी के लिए लगातार निगरानी रख रही थी। इस घटना में पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 2 लाख 46 हजार 500 रुपए,एक देशी कट्टा व मोबाइल फोन बरामद किया गया था। आवश्यक पूछताछ के उपरांत आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। टीम में ये थे शामिल : छापेमारी टीम में एसटीएफ पूर्णिया की टीम, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार,रवि रंजन, इरफान सहित अन्य अधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।