नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज के तत्वावधान में गुरुवार को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशामुक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनाना था। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, किशनगंज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जिला प्रबंधक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, तकनीकी कर्मी, प्रखंड किशनगंज के पदाधिकारीगण एवं कर्मी, बुनियाद केंद्र के लाभुक- वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं, तथा भारतीय स्टेट बैंक के प्रशिक्षणरत छात्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत एवं परिचय सत्र से की गई, जिसके उपरांत सहायक निदेशक ने “नशा मुक्त भारत” की अवधारणा, आवश्यकता एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महाभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नशे की प्रवृत्ति के कारण घरेलू हिंसा, आर्थिक संकट, अपराध और सामाजिक विघटन जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभुकों से उन्होंने अपील की कि वे पहले स्वयं नशे से दूर रहें, फिर अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में उपस्थित एसबीआई के टे्रनी स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार रखे और बताया कि युवा वर्ग को नशे की लत से कैसे बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि शिक्षा, खेल और सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सकता है।इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के लाभुकों वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवाओं ने भी अपनी-अपनी बात साझा की और बताया कि उन्होंने अपने आसपास किस प्रकार नशे के कारण परिवारों को बिखरते देखा है। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने एकमत होकर नशे के विरुद्ध कार्य करने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।