Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHighway Expansion Project Mukesh Kumar Inspects Roadworks in Bahadurganj

बीएसआरडीसीएल के डीजीएम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य का लिया जायजा

बीएसआरडीसीएल के डीजीएम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य का लिया जायजा बीएसआरडीसीएल के डीजीएम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य का लिया जायजा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 26 June 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
बीएसआरडीसीएल के डीजीएम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य का लिया जायजा

बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़े डीजीएम मुकेश कुमार अपने अभियांत्रिक टीम के साथ नगर पंचायत बहादुरगंज स्थित सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया। एजीएम बीएसआरडीसीएल ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ अस्पताल चौक से डाक-बंगला चौक तक सड़क किनारे अवस्थित बिजली पोल को शिफ्ट करने के साथ -साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की पेशकश किया। इस क्रम में डीजीएम द्वारा बेल गाछ चौक एवं खनका चौक पहुंचकर लोगों से सड़क की जमीन खाली करने का अनुरोध किया साथ ही साथ रजिस्ट्री आफिस एवं अस्पताल चौक के निकट निर्माणाधीन नाला की हाइट को लेकर रिवाइज स्टीमेट के तहत कार्य होने का आश्वासन दिया अभियंत्रण टीम द्वारा नागरिक सुविधा को ध्यान देकर कार्य करने का भरोसा दिया एवं नगर प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील भी किया।

ज्ञात हो कि बायसी से भाया बहादुरगंज होकर हड़वाडांगा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जारी है, जहां बायसी से महादेव दिग्घी तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य लगभग संपन्न हो गया है। वहीं दूसरे फेज में एल आरपी चौक से हड़वाडांगा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने का पहल अभियंत्रण विभाग की टीम द्वारा किया गया और नगर क्षेत्र में जल्द से जल्द सड़क चौड़ीकरण कार्य संपन्न कराने की जानकारी दिया। बुधवार को नप बहादुरगंज में सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़े कार्य के लिए बिजली खंभे की शिफ्टिंग और सड़क की जमीन को आवश्यकता पड़ने पर विभागीय अमीन से सीमांकन करवाकर सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, पूर्व नगर मुख्य पार्षद मुजतबा अनवर राही, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा बिजली विभाग के अभियंता सहित दर्जनों शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें