Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir gave a special party to the girl students for their wedding 151 items from golgappas to veg non veg

खान सर ने छात्राओं को दी शादी की 'स्पेशल पार्टी', गोलगप्पे से लेकर वेज-नॉनवेज के 151 आइटम्स

खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में दी। जिसमें सिर्फ छात्राओं को न्यौता दिया गया। इस दौरान खान सर खुद व्यवस्था संभालते दिखे। मेन्यू में वेज-नॉनवेज के 150 से ज्यादा आइटम्स थे। ये पार्टी एक हफ्ते चलेगी, जिसमें छात्रों को अलग से बुलाया जाएगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 June 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
खान सर ने छात्राओं को दी शादी की 'स्पेशल पार्टी', गोलगप्पे से लेकर वेज-नॉनवेज के 151 आइटम्स

मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में दी। खास बात ये रही कि इस पार्टी में सिर्फ छात्राओं को न्यौता दिया गया। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में छात्राएं पहुंची हैं। इस मौके पर खान सर ने कहा कि रिसेप्शन पार्टी आज सिर्फ छात्राओं के लिए हैं, और फिर आगे छात्रों के लिए होगी। एक हफ्ते तक पार्टी चलेगी।

पटना के हॉल में छात्राओं के लिए सभी इंतजाम किए गए थे। खान सर खुद फूल बरसाकर लड़कियों का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए वीआईपी व्यवस्था की गई थी। मेन्यू में 150 से ज्यादा व्यंजन हैं, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों शामिल हैं। हालांकि गोलगप्पे के स्टॉल पर लड़कियों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान खान सर भी काफी बिजी नजर आए। वो स्टेज पर बैठने के बजाय टॉकी-वॉकी लेकर मैनेजमेंट संभालते दिखे। ताकि छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें:खान सर की बीवी के घूंघट को लेकर खींचतान, सोशल मीडिया पर परंपरा Vs पर्दा की बहस
ये भी पढ़ें:खान सर ने निकाह में तेजस्वी और राजश्री की शादी की नकल की, रिसेप्शन में खुद बताया

हालांकि इस दौरान छात्राओं की खान सर की पत्नी से मिलने की उम्मीद अधूरी रह गई। खान सर ने बताया कि उनकी बीवी को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली। इसलिए वो रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सकीं। आपको बता दें खान सर की बीवी का नाम एएस खान है।

खान सर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइव क्लास के दौरान ये खुलासा किया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वो शादी कर चुके हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा था कि 'आप मेरे सबसे करीबी हैं, मेरा वजूद आप से है, इसलिए सबसे पहले आपको ये बता रहा हूं। खान सर का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्होने सोशल मीडिया पर शुभकामनांए मिलने का दौर शुरू हो गया था।

ये भी पढ़ें:खान सर की बीवी आ गईं सामने, रिसेप्शन में वीआईपी का जमावड़ा, फोटो-वीडियो देखिए
ये भी पढ़ें:खान सर ने निकाह में तेजस्वी और राजश्री की शादी की नकल की, रिसेप्शन में खुद बताया

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुईं थी, साथ ही बिहार की सियासत के बड़े नेता भी रिसेप्शन पार्टी में शरीख हुए थे। जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम क्षेत्रों की हस्तियां पार्टी में पहुंची थीं। और नए जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें