मुख्य पार्षद बबीता ने सफाई कर्मियों के बीच किया ड्रेस वितरण
मुख्य पार्षद बबीता ने सफाई कर्मियों के बीच किया ड्रेस वितरण मुख्य पार्षद बबीता ने सफाई कर्मियों के बीच किया ड्रेस वितरणमुख्य पार्षद बबीता ने सफाई कर्म

बरारी, संवाद सूत्र बरारी नगर पंचायत कार्यालय में एक शिविर का आयोजन कर बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने बरारी नगर पंचायत में कार्य कर रहे तीस सफाई कर्मियों के बीच अंग वस्त्र का वितरण किया गया। मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने बताया कि पुरुष सफाई कर्मियों के बीच सरकार के द्वारा दिशा निर्देश के आलोक में डयूटी ड्रेस का वितरण किया गया है।जबकि महिला सफाई कर्मियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सफाई कर्मियों दिये गये कपड़े का ड्रेस ही पहन कर सफाई करना है। इस अवसर पर बरारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा कुमारी विशाल कुमार और सभी वार्ड पार्षद के आलावे नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।