Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraffic Jam Crisis Due to Excess Sand Dumps on Major Highway

बालू डंप के कारण बाबा ढाबा एवं बायपास रोड में लग रहा है ट्रकों का जाम

बालू डंप के कारण बाबा ढाबा एवं बायपास रोड में लग रहा है ट्रकों का जाम बालू डंप के कारण बाबा ढाबा एवं बायपास रोड में लग रहा है ट्रकों का जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 28 June 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बालू डंप के कारण बाबा ढाबा एवं बायपास रोड में लग रहा है ट्रकों का जाम

बरहट। निज संवाददाता कहावत है जब किसी चीज की अति हो तो वह दूसरों के लिए समस्या बन जाती है। ठीक ऐसा ही मामला अब बालू डंप के मामले में मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के बाबा ढाबा चौक, बायपास एवं उसके आसपास देखने को मिल रही है। यहां सुबह से शाम तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रक चालक सड़क के दोनों किनारे बालू लदे तथा खाली ट्रक खड़ा करते हैं। बीच सड़क पर दोनों ओर से गाड़ियों का आना-जाना होता है जिस कारण प्राय: बाबा ढ़ाबा एवं बायपास रोड पर जाम की स्थिति रहती है। इस जाम के कारण अब स्थानीय लोगों को परेशानी होने लगी है।

उन्हें हर समय डर सताते रहता है कि इस जाम व सड़कों पर अत्यधिक दवाब के कारण कोई हादसा न हो जाए। आधा किलोमीटर के दायरे में बना है छह बालू डंप बाबा ढ़ाबा चौक व बायपास रोड में आधा किलोमीटर के दायरे में छह बालू डंप बनाया गया है। इस बालू डंप पर बालू का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। कटौना पंचायत के फुलबरिया गांव के पास नहर स्थित रावत टोला व मुसहरी में मात्र 50 मीटर के दायरे में दो डंप है। आश्चर्य यह की इस डंप के दोनों साइड दर्जनों की संख्या में घर है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि दिन रात बड़ी-बड़ी गाड़ियों के चलने से सोना खाना मुश्किल हो गया है। उसी तरह सीमा पेट्रोल पंप के पास दोनों साइड बालू का डंप है तो उसके आगे न्यू बाबा ढ़ाबा के पास डंप बनाया गया है। बाबा ढाबा चौक के आगे मुख्य मार्ग नहर के बगल में एक डंप है तो कसरहट जाने वाले रास्ते पर एक डंप बनाया गया है। उसी तरह बाबा ढाबा चौक के ठीक पीछे 50 मीटर के दायरे में एक डंप बनाया गया है। इस तरह कटौना पंचायत में पांच तथा नूमर पंचायत में एक डंप बनाया गया है। यही कारण दिन रात यहां ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है। बरसात के कारण सड़कों पर जम गया है मिट्टी का परत ,बनी है सड़क दुघर्टना की आशंका बीते दस दिनों से प्रखंड़ क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है जिस कारण सभी जगहों की मिट्टी गिली हो गई है। खेतों में बालू डंप होने के कारण सभी ट्रक जब खेतों से होकर गुजरते हैं तो मिट्टी लेते सड़क पर आते हैं। यही कारण सड़कों पर खास कर बालू डंप स्थान पर मिट्टी का परत जमा हो गया है। इसके बाद जब बारिश होती है तो सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है। इस फिसलन के कारण कई मोटरसाइकिल चालक फिसलकर गिर भी चुके हैं। एनएच 333 व बायपास होने के कारण दिन रात इस रास्ते बड़ी एवं छोटी गाडियां तथा मोटरसाइकिल चलते रहता है जहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का 10 सूत्री मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन फोटो-03- आंदोलन में शामिल लिपिक जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई के समाहरणालय के पास बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ संबद्ध महासंघ (गोप गुट) के राज्य संयोजन समिति के निर्णयानुसार समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों का अपनी 10 सूत्री राज्य स्तरीय मांगों की पू्त्तित के लिए दिनांक 25 जून से चरणबद्ध आंदोलन आरंभ हो गया था। 27 जून 2025 को आंदोलन प्रथम चरण के अंतिम दिन समाहरणालय परिसर सहित दसों प्रखंड/अंचल/बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में लिपिक संवर्ग के द्वारा टिफिन अवधि में 10 सूत्री मांगों की पू्त्तित हेतु कार्यक्रम के तहत नारेवाजी की गई एवं काला बिल्ला लगाया गया। जमुई समाहरणालय भवन के समीप हुए महासंघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष कमल किशोर सहित बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिला सचिव प्रिय रंजन कुमार, संजीव सिंह, उदित दास, महेश दास, पप्पू मरांडी, अरुण मंडल, उपेन्द्र मंडल, प्राण जीवन साह, सतीश प्रसाद सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। जिला सचिव प्रिय रंजन कुमार ने कहा कि संघ की मांगों में समाहरणालय के लिपीकीय संवर्ग के पदसोपान और ग्रेड वेतन पुनर्निर्धारित किया जाना, गैर संवर्गीय पदों के तर्ज पर वरीयता व योग्यता के आधार पर सीओ, बीडीओ, उप समाहर्त्ता, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अवर निबंधक जैसे राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति दिया जाना, कार्यभार में हुई वृद्धि के आलोक में स्वीकृत पद बल में वृद्धि करते हुए अभियान चलाकर नियुक्ति किया जाना, चिकित्सा प्रतिपू्त्तित की प्राक्कलित राशि का 75 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान करना, समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग को राज्य संवर्ग गठन की प्रक्रिया से अलग रखना, कार्यस्थलों पर सभी कर्मियों के लिए नि:शुल्क आवास का प्रबंध किया जाना, सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत अगली प्रोन्नति के पदसोपन का ग्रेड वेतन स्वीकृत किया जाना और विशेष कारण व परिस्थिति में उक्त संवर्ग के कर्मियों का उनके गृह जिला में स्थानांतरित किया जाना शामिल हैं। तीन दिवसीय नारेवाजी कार्यक्रम के बाद 9 जुलाई को देश भर के कर्मचारियों-मजदूरों की ओल्ड पेंशन योजना की बहाली, मजदूर-कर्मचारी विरोधी 4 श्रम कोडों के खात्मे आदि 11 सूत्री मांगों पर होने वाली देशव्यापी हड़ताल के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए और अपनी 10 सूत्री मांगों की पू्त्तित के लिए पूरे बिहार के जिलाधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा और उनके माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इन सांकेतिक आंदोलनों के बावजूद 10 सूत्री मांगों पर वांछित निर्णय नहीं होगा तो 22 जुलाई को छपरा में आयोजित राज्य सम्मेलन के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करना संघ की मजबूरी होगी जिसकी सारी जबाबदेही राज्य सरकार पर होगी। घर-घर जाकर मां-बहन योजनाओं का दे रही जानकारी कांग्रेसी नेता फोटो- 04-मां बहन योजना के बारे में जानकारी देते कांग्रेसी नेता जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता कांग्रेसी नेताओं ने सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में मां बहन योजनाओं को सरजमीन पर लाने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं से मिले और मां बहन योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दिया। प्रखंड के कोड़ासी, बलुआडीह , ईटासागर, मथुरापुर, आजादनगर , भूलो सहित दर्जनों गांवों में इस योजना को लाने में कांग्रेस के नेता जी जान से लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई टीम मजबूती से कम कर रही है। अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश डेलीगेट धर्मेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हर मां बहन को 2500 रुपए हर महीना दिया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाएगा। हर व्यक्ति को मान सम्मान दिया जाएगा। सिकंदरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में और माई बहन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रखंड के ग्रामीण महिलाओं को जोड़ने में लगे हुए हैं। मौके पर मौजूद जमुई जिला के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, यूथ जिला अध्यक्ष शहंशाह आलम, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, मनोज पासवान, जमुई प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश गौतम, मो इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष जमुई प्रखंड रामाश्रय सिंह, उदय झा वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमुई, पूर्व मुखिया विदुशेखर सिंह, श्री तांती, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष मो टारजन, सोनो प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश सिंह, झाझा प्रखंड अध्यक्ष निमाय मुखर्जी, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, महिला अध्यक्ष देवी कुमारी, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष गरीब यादव, सुनील मांझी, मोहन कोड़ा आदि माय बहन योजना को विस्तार से जानकारी दे रहे थे। ई-रिक्शा की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ घायल जमुई। निज संवाददाता शहर के पंचमंदिर के पास शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे सड़क क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा असंतुलित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी जलधर यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जलधर यादव पैदल घूम-घूम कर दही बेचते हैं। वे हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह भी दही बेचने जमुई आये थे और पंचमंदिर के पास सड़क क्रास कर रहे थे तभी तेज रफ्तार ई- रिक्शा टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे जलधर यादव घायल हो गए। फिलहाल फरार ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पाई है। जलधर यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तीन दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर 1 जुलाई से शुरू जमुई। निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में आगामी 1 जुलाई से तीन दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा। इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर के द्वारा पत्र निर्गत किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा निर्गत पत्र में बताया गया कि 1 जुलाई से 3 जुलाई तक कार्यालय कक्ष के सभागार में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन 11:00 बजे से किया जाएगा। उक्त शिविर में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी अनंत तथा डॉ मानसिक चिकित्सक डॉ शाजिद हुसैन शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में ईएनटी से संबंधित दिव्यांग की जांच नहीं होगी क्योंकि ईएनटी के चिकित्सक जिले में उपलब्ध नहीं है। सिविल सर्जन ने जिले के सभी दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपने दिव्यांगता का जांच अवश्य करायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें