बाइक की डिक्की से रुपए उड़ा भाग रहे बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने दबोचा
बाइक की डिक्की से रुपए उड़ा भाग रहे बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने दबोचा बाइक की डिक्की से रुपए उड़ा भाग रहे बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने दबोचा

चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई बाजार से बदमाशों ने एक बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपए उड़ा लिया। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग में अंधरीगादर के पास पीछा कर एक बदमाश को रुपए के साथ दबोच लिया। चकाई थाना पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उरवा निवासी रोहित राय शनिवार की दोपहर के करीब एसबीआई चकाई बाजार शाखा से चेक द्वारा पांच लाख रुपए की निकासी की गई। वह रुपए को एक बैग में रख। अपने बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए निकला।
इस क्रम में वह बैंक से थोड़ी दूरी पर स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी लेने के लिए रुका। बाइक खडाकर वह सब्जी खरीद रहा था, इसी क्रम बाइक की डिक्की खोल बदमाशों ने रुपए रखा बैग निकाल देवघर की ओर भाग निकला। पीड़ित द्वारा तत्काल इसकी सूचना फोन पर चकाई थाना पुलिस को दी। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई कौशल सिंह, पीएसआई जयप्रकाश सिंह, शैलेश कुमार के साथ बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया। पीछा करते हुए चकाई थाना के पुलिस पदाधिकारी झारखंड के सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मार्ग में अंधरीगादर गांव के समीप ओवरटेक कर बदमाश की बाइक को रोका। पुलिस को देख बदमाश बाइक छोड़ भागने लगा। पुलिस ने एक बदमाश को रुपए भरा बैग सहित धर दबोचा। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपनी पहचान कटिहार जिले के रोहता निवासी सिद्धार्थ यादव उर्फ जेना के रूप में बताई है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पीडि़त द्वारा चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बदमाश को धर दबोचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिसिया करवाई की सराहना की। बोले पदाधिकारी : डिक्की से रुपए चुरा को भाग रहे एक बदमाश को रुपए के साथ पकड़ा गया है। इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ,चकाई जलजमाव के कारण सड़के हो रही है क्षतिग्रस्त,आवागवन में होती है परेशानी आवागवन के दौरान छोटे बड़े वाहनों को रहती है दुर्घटना की आशंका, प्रतिनिधि उदासीन फोटो - 13 परिचय - लक्ष्मीपुर के नजारी में जलजमाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़क लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के गांव की गलियों में पक्की सड़क और नाला का निर्माण कराया गया। लेकिन प्रखंड में नजारी एक वैसा पंचायत है। जिसके वार्ड संख्या पांच और छ: में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का लाभ नहीं मिल सका। जिसका दुष्परिणाम है कि सड़कों पर जलजमाव को समस्या होती है। जो स्थाई रूप ले रखा है। इस वार्ड होकर लक्ष्मीपुर गोड़ी भाया नजारी ग्रामीण सड़क गुजरती है। जहां जगह जगह जल जमाव देखा जा सकता है। वैसे जगहों पर बरसात और सुखाड़ में अंतर कर पाना मुश्किल होता है। चुंकि बरसात के बाद घरों का गंदा पानी भी सड़कों पर बहते हुए अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है। जलजमाव वाले स्थान से वाहनों के आवागवन से कालीकरण किए सड़क पड़त दर पड़त उखड़ते हुए गड्ढे में तब्दील हो जाता है। जिसका आकार प्रकार दिन व दिन बढ़ते जाता है। जहां आवागवन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि सड़कों पर जमा पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। जब भी नाला निर्माण का कवायद शुरू हुआ तो सड़क किनारे बसे लोगों के आपसी विवाद के कारण निर्माण कार्य पर ग्रहण लगते रहा। लगभग एक किलोमीटर के सड़क में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति स्थाई रूप से बनी रहती है। जिसका नतीजा है कि निर्माण के बाद से सड़क टूटने लगती हैं। आत्महत्या नहीं मेरी बेटी की निर्दयता पूर्वक हत्या की गई है शुक्रवार को महिला की संदिग्द्ध मौत मामले में मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र के सहिया गांव में शुक्रवार को महिला की संदिग्द्ध मौत के मामले में मृतका की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के आरोपित लोगों के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। ध्यान रहे कि सीमा देवी,पति भिखारी यादव शुक्रवार को अपने ससुराल में संदिग्द्धावस्था में मरी पाई गई थी। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण को मुई सदर अस्पताल भेज दिया था। इस मामले में बांका जिला के बेलहर थाना के टेंगरा निवासी मृतका की मां चमेलिया देवी,पति स्व.बैजू यादव द्वारा झाझा थाना में दिए आवेदन के अनुसार उसकी बेटी की शादी करीब छह साल पूर्व सहिया के सरयू उर्फ भिखारी यादव संग हुई थी जिससे उसे एक चार साल की बच्ची भी है। आरोप है कि शादी के साल भर बाद से ही पति भिखारी यादव के अलावा बेटी की ससुराल के कारू व शंकर यादव,उर्मिला देवी व सीमा कुमारी समेत चार अज्ञात लोग दहेज को ले प्रताड़ित व मारपीट करते रहते थे। बताया कि शुक्रवार की सुबह बेटी की ससुराल के पास के लोगों से जानकारी मिली कि बेटी के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और वह नग्नावस्था में मृत पड़ी है। बतायाा वहां पहुंचने पर उक्त जानकारी सही पाने पर उसे विश्वास हो गया कि उसकी बेटी की निर्दयता पूर्वक हत्या करने समेत उसके शरीर पहना जेवरात भी गायब कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।