लक्ष्मीपुर प्रभारी बीईओ के भरोसे बीआरसी
लक्ष्मीपुर बीआरसी में स्थाई बीईओ न होने के कारण कार्यालय कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की मनमानी चल रही है और उन्हें कोई देखरेख नहीं है। बीआरसी प्रभारी श्रवण कुमार का ध्यान...

लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर का बीआरसी प्रभारी बीईओ के भरोसे संचालित होता है। जिससे कार्यालय कर्मी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रखंड के शिक्षकों की मनमानी चलती है। चुंकि शिक्षकों को कोई देखने वाला नहीं है। वर्तमान में बीआरसी लक्ष्मीपुर का प्रभाग श्रवण कुमार के जिम्मे है। जो मूल रूप से अलीगंज प्रखंड में पदस्थापित हैं। कार्यालय सूत्रों के अनुसार श्री कुमार के पास लक्ष्मीपुर के बाद बरहट का भी प्रभार है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीईओ मूल प्रखंड अलीगंज के बाद लक्ष्मीपुर और बरहट प्रखंड में कितना समय देते होंगे। विशेष परिस्थिति में बीआरसी कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी को किसी संचिका पर हस्ताक्षर कराने के लिए अलीगंज जाना पड़ता है।
जो किसी भी कर्मियों के लिए जोखिमभरा होता है। स्थाई रूप से पदाधिकारी नहीं रहने के कारण शिक्षकों की भी अपनी मर्जी चलती है। अपनी मर्जी के अनुसार ऑन लाइन उपस्थिति बनाकर अपने काम में लग जाते हैं। लक्ष्मीपुर बीआरसी का दुर्भाग्य है कि बीते एक दशक से लक्ष्मीपुर में स्थाई रूप से किसी बीईओ का पदस्थापन नहीं हुआ है। अगर हुआ भी तो लक्ष्मीपुर के बाद अन्य प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था। जिसका नतीजा हुआ कि बीआरसी बिचौलिए के चंगुल में चला गया। नतीजन शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन चरमराते जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।