Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDangerous Potholes on Gidhaur-Jhajha Highway Pose Accident Risk

गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढे से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढे से हो सकती है बड़ी दुर्घटना गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढे से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 27 June 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढे से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर लॉर्ड मिंटो टावर के समीप सड़क पर बने गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं बारिश के कारण जलजमाव से गड्ढे पानी से भरे हुए हैं। जिससे कभी बड़ी सड़क दुर्घटना घट सकती है। बतातें चले कि इस सड़क का पुनर्निर्माण वर्ष 2025 की शुरुआत में ही कराया गया था, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता की भारी अनदेखी की गई। सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी का बहाव बाधित हो रहा है और जगह-जगह जलजमाव के चलते गड्ढों की संख्या बढ़ती जा रही है। बारिश का पानी इन गड्ढों में जमा होकर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

कई बार वाहन इन गड्ढों में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि एनएच 333 पर बनी यह सड़क प्रशासन और निर्माण एजेंसी की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता की अनदेखी की गई। जिसकी वजह से इतनी जल्दी सड़क जर्जर हो गई है। यह मार्ग गिद्धौर स्टेशन, बैंक, अस्पताल, स्कूल, थाना और अन्य सरकारी कार्यालयों तक जाने का मुख्य रास्ता है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। व्यवसायी गुड्डू बरनवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी दुकान के सामने गड्ढों में भरे पानी से जब भी वाहन गुजरते हैं, तो कीचड़ और पानी हमारे दुकानों तक आकर गिरता है। ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो हमें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। सड़क की ऐसी स्थिति में भी अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। ऑटो चालकों ने बताया कि गड्ढों की वजह से हमें वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है। गड्ढों में फंसकर कई बार सवारी गिर चुकी है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य राजमार्ग पर बने गड्डों को भर दिया जाए। साथ ही सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो। जिससे ऐसी समस्या उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें