Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsProtest March in Kurtha Against US Military Attack on Iran by Socialist Unity Center of India Communist

ईरान पर सैन्य हमले के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

कुर्था, निज संवाददाता।सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव रूपेश कुमार ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किए गए बर्बर सैन्य हमले की जितनी भी निंदा की जाये कम है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 23 June 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
ईरान पर सैन्य हमले के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

कुर्था, निज संवाददाता। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की कुर्था इकाई ने अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा ईरान पर अकारण किए गये बर्बर सैन्य हमले के खिलाफ कुर्था में प्रतिवाद मार्च निकाला। यह मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर बस स्टैंड में पहुंचकर सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव रूपेश कुमार ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किए गए बर्बर सैन्य हमले की जितनी भी निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस हमले में सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया है और शांतिपूर्ण विश्व जनमत का तिरस्कार किया है।

अमेरिकी साम्राज्यवादी दरिंदों ने पहले मध्य पूर्व में अपने फ्रंट ऑफिस इज़राइल को गजा में नरसंहार करने के लिए उकसाया और लाखों निर्दोष व असहाय फिलिस्तीनीयों को मार डाला। अब ईरान पर अकारण घातक सैन्य हमला किया है ताकि ईरान उनके हुक्म के आगे झुक जाये, जिससे क्षेत्र पर उसके वर्चस्व का विस्तार हो सके। सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (सी) पार्टी के जिला कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद मंडल ने कहा कि इज़राइल द्वारा किये गये सैन्य हमले में ईरान को काबू में करने में विफल होने के बाद, अमेरिका ने अब सीधे ईरान पर हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल ईरान पर नहीं, बल्कि पूरी मानवजाति पर हमला है और यह विश्व शांति के खिलाफ है। सभा को दीपक कुमार, विकी कुमार, रंजीत कुमार, आदित्य नन्दन ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने दुनिया के सभी शांतिप्रिय लोगों से एकजुट होने की अपील की। फोटो- 23 जून अरवल- 16 कैप्शन- ईरान पर सैन्य हमले के खिलाफ कुर्था में विरोध मार्च निकालते भाकपा-माले के नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें