श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
कुर्था प्रखंड के दरहेटा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत धूमधाम से हुई। भव्य शोभायात्रा और जलभरी कार्यक्रम में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 12 से 18 जून तक...

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड के दरहेटा गांव में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से श्रीमद्भागवत कथा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत हुई। आयोजन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा और जलभरी कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे-बाजे, घोड़े और धार्मिक झांकियों के साथ मां सती मंदिर लारी स्थित तालाब पहुंचे, जहां वैदिक मंत्र चरण के साथ जलभरी की गई। वही श्रद्धालु माथे पर कलश के साथ पवित्र जल लेकर दरेहटा गांव में बने भव्य यज्ञ स्थल की ओर लौटे। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और संगीतमय हो गया।
विदित हो कि उक्त महायज्ञ में स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा कथा वाचन का भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ को लेकर पूरे गांव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो चुका है। वही आयोजकों की माने तो 12 जून से 18 जून तक दिन में रामचरितमानस नवाह पाठ एवं संध्या में 5 बजे से 7 बजे तक श्रीराम कथा श्री श्यामनारायण आचार्य जी के द्वारा किया जाएगा। रात्रि 07 बजे से 9 बजे तक पूज्य स्वामी प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा भागवत कथा का प्रवचन होगा। 13 जून को अग्नि स्थापना, 18 जून महायज्ञ पूर्णाहूति एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जागरण गायिका डिंपल भुमी के द्वारा 19 जून की शाम भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। फोटो- 12 जून अरवल- 15 कैप्शन- कुर्था के दरहेटा से पैदल चलकर मां सती स्थान के समीप पोखर में जलभरी करते श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।