Hindi Newsबिहार न्यूज़Heavy rain alert in South Bihar today Mausam to change gear in north districts tomorrow

दक्षिण बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट, कल उत्तरी जिलों में मौसम बदलेगा गियर

Bihar Mausam: दक्षिण बिहार के जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है। पटना में भी वज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट है। उत्तर बिहार में कल यानी रविवार से मौसम अपना गियर बदलेगा और झमाझम बरसात का दौर शुरू होगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 June 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
दक्षिण बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट, कल उत्तरी जिलों में मौसम बदलेगा गियर

Bihar Weather: मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में शनिवार 28 जून को झमाझम बारिश की संभावना जताई है। गयाजी, नवादा समेत 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में भी झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, उत्तर बिहार में शनिवार को बरसात की संभावना कम है, यहां रविवार से मौसम गियर बदलेगा।

पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी और नवादा जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इन जिलों के साथ पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, अरवल, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, छपरा और सीवान में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं वज्रपात का खतरा बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा; नहाने के दौरान चार बच्चे डूबे, एक का शव बरामद

कल से उत्तर बिहार में शुरू होगा बारिश का दौर

बिहार में मॉनसून की सक्रियता कम हो गई है। इस वजह से राज्यभर में झमाझम बारिश का दौर फिलहाल रुका हुआ सा है। जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून के फिर से वेग में आने की संभावना है। इससे पहले उत्तर बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों में 29 जून से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें