एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की लगाई गुहार
लालगंज। संवाद सूत्र डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग कीडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग कीडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग कीडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के धर्मनाथ महतो की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक वैशाली को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। आवेदन में लिखी है कि 11 जून की शाम करीब तीन बजे वह अपने दरवाजे पर थी। उसी समय शिवनाथ महतो और शंकर महतो अपने परिजनों के साथ आकर गाली गलौज करने लगे। यह सुनकर जब वह घर के आंगन में चली गई तो शिवनाथ महतो घर में घुसकर बाल पकड़कर घसीटते, लात मुक्का से मारते दरवाजे पर ले आया। जिससे सारा कपड़ा फट गया। हल्ला सुनकर उसे बचाने उसकी बेटी दीपमाला कुमार आई तो उसे शिवनाथ महतो के बेटा नीतीश, बेटी प्रियंका ने मारपीट कर घायल कर दिया।
बेटा धीरज कुमार आया तो उसे शंकर महतो ने जान मारने की नियत से उठाकर पटक दिया और डंडा से मारकर घायल कर दिया। मारपीट के क्रम में रिंकू देवी मेरा मंगल सूत्र और ढोलना ले लिया। शिवनाथ महतो घर में घुसकर अटैची ले गया जिसमे गहना और कीमती कपड़ा था। सब मिलकर कर्कट और घर के सामान को भी तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया। साथ ही केस करने पर पूरे परिवार को जान मारकर फेंक देने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।