प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षिका का जोरदार विरोध
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने लोगों को कराया शांत महुआ के हरपुर मिर्जानगर पीएम श्री हाईस्कूल का मामला

महुआ, एक संवाददाता निलंबन टूटने के बाद स्कूल में एक बार फिर पदस्थापन करने पहुंचे प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षिका का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। जिसको लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराना पड़ा। हालांकि लोगों ने शिक्षक और प्रभारी प्रधानाचार्य पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें स्कूल से स्थानांतरण करने के लिए मांग की और उनके मांग को माने जाने के बाद लोग शांत हुए। यह मामला महुआ प्रखंड की मिर्जानगर पंचायत अंतर्गत हरपुर मिर्जानगर हाईस्कूल का है। यहां प्रभारी प्रधानाचार्य हेमंत शुक्ला और शिक्षिका दीप रश्मि को स्कूल में विपरीत कार्य करने को लेकर निलंबित कर दिया गया था।
इस बीच वे लोग बुधवार को निलंबन समाप्त होने पर पुनः पदस्थापन के लिए पहुंचे। यह खबर ग्रामीणों को मिली और काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने दोनों का स्कूल में पुनः पदस्थापन करने पर जोरदार विरोध कर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही स्कूल में पहुंचे पदाधिकारी इस बीच सूचना मिलते ही जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी स्कूल में पहुंची। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राओं का भी जोरदार हंगामा होने लगा। अजा छात्र-छात्राओं का आरोप था कि यहां नवम में नामांकन के नाम पर निर्धारित शुल्क से 100 अधिक ली जाती है। इसका लिखित आवेदन छात्रा अंशु कुमारी, एकता कुमारी, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अंजली कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने दिया। स्कूल में पहुंचे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार उर्फ गनौर सिंह, अमरेश कुमार, अनिल कुमार चौधरी आदि ने स्कूल के क्रियाकलापों की सारी जानकारी पदाधिकारी को दी। उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षिका दोनों को यहां से दूसरे जगह स्थानांतरण किया जाए। ताकि यहां पठन-पाठन के साथ माहौल खराब नहीं हो। पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाचार्य का स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं शिक्षिका का भी अलग स्थानांतरण किया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि नामांकन शुल्क में अधिक रुपए लेने की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जिससे अधिक रुपए लिए गए हैं। उन्हें लौटने का निर्देश भी दिया गया है। मालूम हो कि 2 महीना पूर्व स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच आपसी संबंध को लेकर कई वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया था। महुआ 01- महुआ के हरपुर मिर्जानगर हाईस्कूल में निलंबित प्रभारी और शिक्षक को आने पर लोगों का हंगामा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।