राजापाकर में अष्टयाम यज्ञ का हुआ समापन
राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर बाजार स्थित काली स्थान के परिसर में बुधवार से शुरु हुए 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ गुरुवार का समापन हुआ। राजापाकर बाजार स्थित काली स्थान के परिसर में बुधवार से शुरु हुए 24...

राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर बाजार स्थित काली स्थान के परिसर में बुधवार से शुरु हुए 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ गुरुवार का समापन हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों का संपूर्ण सहयोग रहा व कार्यक्रम में आसपास की महिलाओं-पुरुषों की भारी भीड़ रही। अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। काली दुर्गे राधे श्याम गौरी शंकर सीताराम धून से अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ, जो गुरुवार की दोपहर को समाप्त हुआ। यज्ञ के आयोजन को लेकर यज्ञ स्थल के आसपास सौंदर्य पर्साधनों की दुकानें, झूले, मिठाइयां की दुकान सजी थी। वही रात्रि वेला में विवाह कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।