Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Bankta Khas Village Five Injured

भोरे में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पांच घायल, आठ पर प्राथमिकी

स्थानीय थाने के बनकटा खास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट स्थानीय थाने के बनकटा खास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 27 June 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
भोरे में भूमि विवाद में हुई मारपीट में पांच  घायल, आठ पर प्राथमिकी

स्थानीय थाने के बनकटा खास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस कर रही छानबीन भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बनकटा खास गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गांव के भगवान भगत से उनका पड़ोसी जमीन जोतने देने के लिए रंगदारी की मांग कर रहा था। विरोध करने पर धनंजय सिंह, सरस्वती देवी और राबड़ी देवी लाठी डंडे और लोहे की रॉड से उनकी बहु को मारपीट कर घायल कर दिए।

बचाने आए भसूर को भी घायल कर दिया गया। साथ ही गले से सोने का मंगलसूत्र भी निकाल लिया गया। दूसरी प्राथमिकी रामायण भगत की पत्नी सरस्वती देवी ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि वह अपने खेत में मकई बो रही थी। इसी बीच पड़ोस के ही कृष्णा सिंह, रामानंद सिंह, तेतरी देवी, मीरा देवी और लालमती देवी ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट कर हमें घायल कर दिया। बचाने आई पतोहु राबड़ी और नाती बब्लू को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया और गले से सोने की चेन भी निकाल ली। वहीं, मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें