Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsIGNOU June 2025 Exams Kamla Rai College Designated as Exam Center Police Crackdown on Traffic Violations

24 जून से इग्नू की परीक्षा आर्ट्स ब्लॉक में

के साइंस ब्लॉक में संपन्न हुईं। जबकि 24 जून से शेष सभी परीक्षाएं अब अरार मोड़ स्थित आर्ट्स ब्लॉक में कराई जाएंगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र का यह बदलाव 16 जून को हुई इग्नू की अधिसूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 23 June 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
24 जून से इग्नू की परीक्षा आर्ट्स ब्लॉक में

गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून 2025 सत्रांत परीक्षा के लिए कमला राय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। कॉलेज समन्वयक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि 23 जून को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षाएं थाना चौक स्थित कॉलेज परिसर के साइंस ब्लॉक में संपन्न हुईं। जबकि 24 जून से शेष सभी परीक्षाएं अब अरार मोड़ स्थित आर्ट्स ब्लॉक में कराई जाएंगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र का यह बदलाव 16 जून को हुई इग्नू की अधिसूचना के आधार पर किया गया है।

वाहन चालकों से वसूला गया साढ़े चार हजार जुर्माना थावे। थावे थाना के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर रविवार की देर शाम पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों में हड़कंप मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और वाहन बीमा की सघन जांच की गई। पांच वाहन चालकों से नियम उल्लंघन पर कुल 4500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। महिला आरोपित गिरफ्तार थावे। संवाददाता। थावे पुलिस ने रविवार की देर शाम सिरीसीया गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला सीमा देवी, ग्राम गवंदरी निवासी है, जो एक पूर्व दर्ज मामले में वांछित चल रही थी। महिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी में प्रशिक्षु एसआई शशि सपना सहित पुलिस टीम थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें