नोनिया समाज को अधिकार दिलाने की बसपा लड़ रही लड़ाई: सांसद
बहुजन समाज पार्टी ने किया गोपालगंज में नोनिया अधिकार महासम्मेलननिल कुमार व अन्य बरौली,एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को बरौली प्रखंड के कमालपुर गांव में नोनिया अधिकार महासम्मेलन...

बहुजन समाज पार्टी ने किया गोपालगंज में नोनिया अधिकार महासम्मेलन अति पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिलाने का लिया गया संकल्प बरौली,एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को बरौली प्रखंड के कमालपुर गांव में नोनिया अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन ‘चलो गांव की ओर, शासक बनो यात्रा अभियान के तहत हुआ। जिसका उद्देश्य अति पिछड़े वर्गों, विशेष रूप से नोनिया समाज को राजनीतिक मुख्यधारा में लाकर उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बसपा के राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम ने कहा कि नोनिया समाज को उसका अधिकार दिलाने की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी मजबूती से लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब सिर्फ वोट बैंक समझे जाने वाले समाज को अपनी राजनीतिक ताकत दिखानी होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि अब तक की सभी सरकारें, चाहे वह डबल इंजन की हों या इंडिया गठबंधन की, अति पिछड़ों को सिर्फ छलती रही हैं। पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव में 36 प्रतिशत टिकट अति पिछड़े वर्गों को देने की घोषणा की गई है। बसपा प्रदेश सचिव मंजू चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नोनिया समाज अब केवल वोट देने वाला समाज नहीं रहा, वह सत्ता में भागीदारी करने की दिशा में सजग और संगठित हो रहा है। महासम्मेलन में बड़ी संख्या में नोनिया समाज के लोग, स्थानीय ग्रामीण तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच पर केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, वरिष्ठ नेता सुरेश राय, उमाशंकर गौतम और आयोजनकर्ता मंजू चौहान सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।