Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFlooding Issues in Bodh Gaya Villages Due to Continuous Rain Minister Takes Action

जल जमाव वाले गांवों की समस्याओं का जल्द किया जायेगा समाधान : डॉ. प्रेम

लगातार बारिश के कारण बोधगया विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जल जमाव हो गया है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश से घरों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 21 June 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
जल जमाव वाले गांवों की समस्याओं का जल्द किया जायेगा समाधान : डॉ. प्रेम

लगातार बारिश के कारण बोधगया विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बतसपुर, छाछ और घोघड़िया गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि भारी बारिश से घरों और सड़कों पर पानी भर गया है। बतसपुर का मुख्य मार्ग भी टूट गया है। इस पर मंत्री ने तुरंत जिलाधिकारी से बात कर जल निकासी और सड़क मरम्मतीकरण का निर्देश दिया। ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि सरकार हर हाल में गांवों की समस्या का समाधान कराएगी ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रशासन से मिलकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराएं और जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें