बिजली चोरी के मामले में सात के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर
बिजली चोरी के मामले में सात के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर विद्युतकर्मियों के छापे से मचा हड़कम्प चोरी की बिजली से फसल पटा रहे किसान पर 44 हजार का जुर्मान

बिजली की चोरी रोकने के उद्देश्य से शेरघाटी के गांवों में विद्युतकर्मियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। दो दिनों के अंदर की गई छापेमारी के दौरान अलग-अलग गांवों के आधे दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआइआर दर्ज किए जाने के साथ जुर्माना भी ठोका गया है। विद्युत छापेमार दल में शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार के साथ शेरघाटी सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता ब्रजराज कुमार और चेरकी के जेई मनमीत कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि खंडैल गांव में विद्युतकर्मियों के छापे के बाद फिरदौस खान के खिलाफ 12 हजार 945 रुपये का जुर्माना तय करने के साथ शेरघाटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है।
इसके अलावा झौर गांव में विद्युत चोरी के आरोप में हरि यादव के खिलाफ 3,123 रुपये का जुर्माना, गौरव कुमार के खिलाफ 5,650 रुपये का जुर्माना और लोहरा गांव में राजेश चौधरी के खिलाफ 15,310 रुपये का जुर्माना किया गया है। तीनों के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर भी दर्ज करायी गई है। बीटी बीघा गांव में चोरी की बिजली से फसल की सिंचाई कर रहे विकास कुमार के खिलाफ 44,883 रुपये का जुर्माना ठोकते हुए मुकदमा किया गया है। इसी गांव के विनय कुमार के खिलाफ 19,617 रुपये का जुर्माना और शेरघाटी शहर के जयप्रकाश चौक के पास धोबी गली में रहने वाले गोलू कुमार के खिलाफ 18,143 रुपये का जुर्माना किया गया है। दोनों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।