Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBurn ICU Under Construction at Anugrah Narayan Magadh Medical College for Improved Patient Care

मगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड का बनेगा बर्न आईसीयू

मगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड का बनेगा बर्न आईसीयूमगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड का बनेगा बर्न आईसीयूमगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड का बनेगा बर्न आईसीयू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 June 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
मगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड का बनेगा बर्न आईसीयू

शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बर्न आइसीयू बनाया जा रहा है। यहां किसी प्रकार के जले मरीजों के इलाज की विशेष सुविधा मिलेगी। सर्जरी विभाग के ग्राउंड फ्लोर में उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। यहां के जो पहले वार्ड था। वह जर्जर भवन के कारण दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस वार्ड को बीएमएसआईसीएल को दुरूस्त करने के लिए कहा गया है। जब यह वार्ड पूरी तरह से मरम्मत के बाद रंग रोगन कर तैयार हो जायेगा, तब इसमें बेड व अन्य उपकरण लगाये जायेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा यह वार्ड बर्न आईसीयू वार्ड पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।

यहां 10 बेड के आइसीयू के अलावे डॉक्टर के लिए चैंबर, ड्रेसिंग रूम, वेंटिलेटर व अन्य प्रकार के उपकरण लगे रहेंगे। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। क्यों जरूरी है बर्न आईसीयू यहां पहले जले हुये मरीजों के लिए छह बेड का वार्ड बना हुआ था। कहने को तो यह बर्न आईसीयू वार्ड था। लेकिन यहां आईसीयू जैसी कोई सुविधा नहीं थी। कोई भी मरीज के मरीज इस वार्ड में आते जाते रहते थें। वार्ड की खिड़की टूटी थी। व अन्य प्रकार की समस्या थी। वह भी सर्जरी वार्ड जर्जर होने के बाद हटा दिया गया। अब अगर किसी प्रकार के जले मरीज आते है तो उन्हे सुविधानुसार वार्ड में रखा जाता है। इसके लिए कोई सुरक्षित वार्ड फिलहाल नहीं है। इसलिए यह वार्ड बनना जरूरी है। कोट बर्न आईसीयू सर्जरी वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में बनाया जाना है। इसके लिए पहले बीएमएसआईसीएल को इस वार्ड की मरम्मत कर रंग रोगन करने के लिए कहा गया है। इसके बाद इस वार्ड में बेड व अन्य उपकरण लगाये जायेगें। जल्द ही यह बन कर तैयार हो और लोगों को इसकी सुविधा मिले। इसके लिए कोशिश की जा रही है। - डॉ. केके सिन्हा, मेडिकल अधीक्षक, मगध मेडिकल, गया जी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें