Hindi Newsबिहार न्यूज़Gas tank exploded in ice cream factory in Gopalganj technician died on spot

गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी में विस्फोट, टेक्नीशियन की मौके पर मौत से कोहराम

विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री में कार्यरत एक टेक्नीशियन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 28 June 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज में आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी में विस्फोट, टेक्नीशियन की मौके पर मौत से कोहराम

बिहार के गोपालगंज में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब गैस टंकी फट गई। इस हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। विस्फोट से इलाका दहल उठा। पुलिस और सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री का मामला है। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री में कार्यरत एक टेक्नीशियन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में की गई है। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे। जिससे हादसा और भयावह हो सकता था। फिलहाल प्रशासन ने फैक्ट्री की गतिविधियां रोक दी है। पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दिया है। सेफ्टी की टीम भी जांच में जुट गई है। ब्लास्ट से फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है जिसका आकलन किया जा रहा है।

इस घटना से फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतजाम का पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि टैंक की सेफ्टी चेकिंग और मेंटनेंस रेगुलर स्तर पर नहीं की जा रही थी। हादसे के बाद के मैनेजमेंट में भी कमी दिखी। कहा गया है कि लापरवाही का आरोप सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें