Hindi Newsबिहार न्यूज़five year old girl raped in Purnia allegation of settling the matter through Panchayat girl condition is critical

पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप; पंचायती कर मामले को रफादफा करने का आरोप, बच्ची की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। एफएसएल की टीम बुलाकर घटनास्थल से सभी तरह के साक्ष्य को इकट्ठा कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची का कपड़ा एवं दूसरे सामानों को एफएसएल की टीम सुरक्षित ले गई है

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, धमदाहा/पूर्णियाMon, 9 June 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप; पंचायती कर मामले को रफादफा करने का आरोप, बच्ची की हालत गंभीर

पूर्णिया जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव में पांच वर्षीय बच्ची से 19 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम घर के बाहर बच्ची खेल रही थी। तभी युवक लोगों से नजर बचाकर बच्ची को गांव के विद्यालय के पीछे बांसबाड़ी में ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची जब चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से भाग निकला। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग ढूंढते हुए घटनास्थल पर बच्ची को लेकर घर आए। पंचायती कर मामला को रफादफा करने का प्रयास किया गया।

लेकिन बच्ची की तबीयत को देखकर लोग पंचायत छोड़ कर चले गए। घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति कमाने के लिए परदेस में हैं। इसलिए वह रात में बच्ची को लेकर अस्पताल नहीं आ सकी। घटना के बाद से बच्ची लगातार रो रही थी। सोमवार की सुबह पीड़ित की मां बच्ची को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंची। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया रेफर कर दिया है। चिकित्सक का कहना है कि बच्ची की स्थिति गंभीर थी।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर रेप कांड के हैवान को किसने दी पनाह, रिमांड पर लेकर सच उगलवाएगी पुलिस
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर रेप कांड; आरोपी की दाखिल-खारिज में बोलती थी तूती; अफसर थे खास मेहमान
ये भी पढ़ें:कसम खाओ तो... रेप पीड़िता के परिवार से क्या बोल गए मंत्री, राहुल-तेजस्वी ने घेरा

थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले में दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। एफएसएल की टीम बुलाकर घटनास्थल से सभी तरह के साक्ष्य को इकट्ठा कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची का कपड़ा एवं दूसरे सामानों को एफएसएल की टीम सुरक्षित ले गई है। बच्ची को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया में ईलाज एवं चिकित्सीय जांच के पश्चात सोमवार की शाम बच्ची को घर वापस भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें