Hindi Newsबिहार न्यूज़Double action by vigilance on corruption 26 cases registered in 4 months know the statistics of last two years

भ्रष्टाचार पर निगरानी का डबल एक्शन; 4 महीने में 26 कांड दर्ज, जानें बीते दो सालों के आंकड़े

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध 2023 में 36 केस और 2024 में मात्र 15 केस दर्ज किये गये थे। पिछले दो वर्षों में औसतन पूरे वर्ष में 25.5 कांड दर्ज हुए। वहीं, इस वर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही में मात्र साढ़े चार महीने में ही 26 कांड दर्ज कर लिए गए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार पर निगरानी का डबल एक्शन; 4 महीने में 26 कांड दर्ज, जानें बीते दो सालों के आंकड़े

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई तेज की है। ब्यूरो के मुताबिक 2023 और 2024 के मुकाबले 2025 के पहले साढ़े चार महीने में ही औसत से अधिक कांड दर्ज किए गये हैं। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निगरानी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध 2023 में 36 केस और 2024 में मात्र 15 केस दर्ज किये गये थे। इस प्रकार पिछले दो वर्षों में औसतन पूरे वर्ष में 25.5 कांड दर्ज हुए।

वहीं, इस वर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही में मात्र साढ़े चार महीने में ही 26 कांड दर्ज कर लिए गये हैं, जो कि पिछले दो वर्ष के औसत से अधिक है। इस वर्ष 26 कांडों में रिश्वत के 19 मामले, आय से अधिक धनार्जन के चार मामले एवं पद के भ्रष्ट दुरुपयोग के तीन मामले दर्ज किए गये हैं। निगरानी ब्यूरो के मुताबिक 2025 के जनवरी माह में चार कांड, फरवरी में तीन कांड, मार्च-अप्रैल में सात-सात कांड और मई माह अब तक पांच कांड दर्ज किए गये हैं।

ये भी पढ़ें:नाबालिग की बरामदगी के लिए मांगी 5 हजार की घूस, निगरानी ने दारोगा को दबोचा
अगला लेखऐप पर पढ़ें