कार से खींचकर दो युवकों के साथ की मारपीट
मंगलवार को ब्रह्मपुर कदम चौक और बजरंगी चौक के बीच रतनपुर गांव में सोमनाथ ठाकुर और नीलमणि ठाकुर पर हमला किया गया। घात लगाए लोगों ने पहले उनकी कार को रोका और लोहे के रॉड से मारा। दोनों युवक जख्मी हुए और...

जाले। जाले-अतरबेल एसएच-97 पर मंगलवार को ब्रह्मपुर कदम चौक और बजरंगी चौक के बीच रतनपुर गांव के सोमनाथ ठाकुर और नीलमणि ठाकुर को कार से खींचकर मारपीट की गई। इस घटना में दोनों युवक जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों का समुचित इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। दोनों के परिजनों का कहना है कि दोनों युवक सीमावर्ती मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लड्डुगामा गांव से अपने घर रतनपुर लौट रहे थे कि ब्रह्मपुर कदम चौक और बजरंगी चौक के बीच घात लगाए लोगों ने पहले लोहे के रॉड से हमला कर कार को रोकवाया।
इसके बाद दोनों युवकों को कार से खींचकर बाहर ले आया और मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।