फेसबुक पर दी जान से मारने की धमकी
बिरौल के भवानीपुर गांव के फर्नीचर व्यवसायी ललित कुमार झा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने थाना में सुरक्षा की गुहार लगाई है। 28 जून को लक्ष्मी कुमारी नाम के फेसबुक आईडी से दी...

बिरौल। थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी एक फर्नीचर व्यवसायी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बाबत फर्नीचर व्यवसायी ललित कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 28 जून को 10 बजे के करीब लक्ष्मी कुमारी नाम के फेसबुक आईडी से अपने हाथ में देसी कट्टा लेकर ललित झा को जान से मारने वाला पिस्टल बता रहा है। आवेदन में उन्होंने यह भी बताया है कि फेसबुक आईडी पर दूसरा पोस्ट भी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भगवान ललित जहां के आत्मा को शांति दे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक संबंधित जान से करने का धमकी वाला आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।