Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Airport to Launch Flight Caf and Passenger Outlets Soon

दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान कैफे व यात्री आउटलेट जल्द

दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान कैफे और यात्री आउटलेट की सेवा जल्द शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने इस दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंत्री से मुलाकात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 27 June 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान कैफे व यात्री आउटलेट जल्द

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान कैफे व यात्री आउटलेट की सेवा जल्द शुरू होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। ये बातें दरभंगा सांसद तथा दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री नायडू से मुलाकात के बाद कही। इस दौरान सांसद ने मंत्री श्री नायडू का पाग, चादर व मखान माला से स्वागत किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री नायडू जल्द ही दरभंगा आकर 912 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टर्मिनल के कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि मंत्री श्री नायडू के साथ चर्चा के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने, एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ कैम्प की स्थापना के लिए सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, एयरपोर्ट कैम्पस में एंबुलेंस व स्थाई पुलिस थाने की मंजूरी, उच्च तकनीक की वाईफाई की व्यवस्था, एयरपोर्ट के बाहरी गेट से दिल्ली मोड़ तक सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री श्री नायडू ने इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से निदान तथा पहल की स्वीकारोक्ति दी है। सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या तथा राजस्व के मुद्दे पर देश स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में चालू किया जाना आवश्यक है। इसके लिए इस एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के सभी प्रकार की पहल की जा रही है। उन्होंने मधुबनी, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, बिहपुर, मुंगेर, सहरसा तथा पूर्णिया से 20 यात्री क्षमता वाली विमान सेवा शुरू करने के लिए की गयी पहल के लिए सीएम नीतीश कुमार की सोच की सराहना की है। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा व अन्य भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें